मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 43 new Corona cases were reported in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (13:52 IST)

आंध्रप्रदेश में Corona के 43 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 87 हुई

आंध्रप्रदेश में Corona के 43 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 87 हुई - 43 new Corona cases were reported in Andhra Pradesh
अमरावती। आंध्र प्रदेश में मंगलवार की रात से कोरोना वायरस (Corona virus) के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 87 हो गई है। सरकार ने यह जानकारी दी। इन मामलों में ज्यादातर तब्‍लीगी जमात के एक कार्यक्रम से संबंधित है।

पश्चिम गोदावरी जिले में इस वायरस के संक्रमण के 13 मामले दर्ज किए गए जबकि कडप्पा जिले में भी 15 मामले सामने आए हैं। पश्चिम गोदावरी जिले में मंगलवार तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया था।

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार चित्तूर जिले में 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा प्रकाशम में 4, पूर्वी गोदावरी, एसपीएस नेल्लोर में दो-दो मामले और कृष्णा तथा विशाखापत्तनम जिलों में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार की रात 9 बजे से 373 नमूनों की जांच की गई और बुधवार की सुबह 9 बजे तक 330 मामलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये भी पढ़ें
यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक का PNB में विलय, SBI के बाद दूसरी सबसे बड़ी बैंक