• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4237 new cases of coronavirus infection in Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (14:33 IST)

ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 4237 नए मामले, 736 लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 4237 नए मामले, 736 लोगों की मौत - 4237 new cases of coronavirus infection in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,548 हो गई। वहीं 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 736 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सामने आए मौत के मामले 1 दिन में सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 11 सितंबर और 29 अगस्त को कोरोनावायरस संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई थी । अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पुरी और मयूरभंज में 2-2 लोगों की मौत हो गई, वहीं बालेश्वर, कटक, ढेंकनाल, कंधमाल, मल्कानगिरि, नयागढ़, मयूरभंज और नौपाड़ा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।
 
उन्होंने बताया कि गंजाम जिले में अब तक 218 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद खुर्दा में 110 और कटक में 60 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारी ने बताया कि 2,485 नए मामले क्वारंटाइन केंद्रों से सामने आए हैं, वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1,752 मरीज सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 647 मामले सामने आए हैं, वहीं कटक में 577, पुरी में 219, झारसुगुडा में 205 मामले सामने आए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में 38,546 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और 1,53,213 लोग संक्रमण के मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारी की वजह से हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, अमेरिका के पास सबसे शक्तिशाली हथियार, जो पहले कभी किसी ने नहीं बनाए