गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 days vaccine festival in India
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (07:35 IST)

कोरोना से जंग: आज से 4 दिन का ‘टीका उत्सव’, 45 पार के अधिकतम लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

कोरोना से जंग: आज से 4 दिन का ‘टीका उत्सव’, 45 पार के अधिकतम लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य - 4 days vaccine festival in India
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश में आज से देश में 4 दिन के ‘टीका उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकतम योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। टीका उत्सव से पहले कुछ राज्यों ने टीके की आपूर्ति में कमी का मुद्दा उठाया है, वहीं केंद्र ने कहा है कि सभी राज्यों को पर्याप्त संख्या में टीके आवंटित किए गए हैं।
 
‘टीका उत्सव’ के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान बड़ी संख्या में वे टीका लगवाएं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लगाए हैं और वह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस कार्य में 102 दिन लग गए।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दर्शाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया और इसे ' स्वस्थ एवं कोविड मुक्त भारत के लिए मजबूत प्रयास करार दिया।'
 
कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि उन सभी लोगों का टीकाकरण कराने पर ध्यान केंद्रित करें जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है। ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है। क्या हम ‘टीका उत्सव’ का आयोजन कर सकते हैं और ‘टीका उत्सव’ का माहौल बना सकते हैं?’
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : नाओपाड़ा में 4 दिन में 5 गुना मामले, ओडिशा ने छत्तीसगढ़ सीमा सील की