किर्गिस्तान से इंदौर पहुंचे 4 यात्री निकले कोरोनावायरस संक्रमित
इंदौर। ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत बीती 21 जून को किर्गिस्तान से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे चार यात्रियों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है।
इंदौर जिला के स्वास्थ्य महकमे के नोडल अधिकारी (कोरोना) डॉ अमित मालाकार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 21 जून को किर्गिस्तान से यहां कुल 125 यात्री पहुंचे थे। इनमें से 12 यात्री इंदौर निवासी हैं, जिन्हें यहीं संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था।
डॉ. मालाकार के अनुसार बीते दिनों सूचना मिली थी कि इसी उड़ान में सवार होकर यहां पहुंचा मंदसौर निवासी एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद एहतियातन सभी 12 इंदौर निवासी यात्रियों की कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट में दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन से हटाकर एक कोविड केयर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
उधर, इसी उड़ान में सवार होकर आए एक झाबुआ निवासी यात्री भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। डॉ. मालाकार के मुताबिक इस प्रकार इस उड़ान में सवार होकर आए चार यात्रियों में अब तक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
चारों संक्रमितों में से इंदौर निवासी 2, मंदसौर निवासी एक जबकि एक झाबुआ निवासी बताया जा रहा है। संक्रमित पाए जाने के बाद चारों का उपचार अपने-अपने गृह जिले में जारी है।
उल्लेखनीय है कि यहां 21 जून को विशेष विमान से इंदौर के 12 तथा अन्य जिलों के 113 यात्री यहां पहुंचे थे। इंदौर के 12 यात्रियों को को छोड़कर सभी शेष 113 यात्रियों को 21 जून को ही अपने-अपने जिलों के लिए रवाना कर दिया गया था। (वार्ता)