इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी में देश के सबसे संवेदनशील शहरों में शुमार इंदौर (Indore news) में लगातार तीसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को रिकॉर्ड 341 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16431 हो गई, जबकि 7 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 451 पर पहुंच गया।
सही मायने में इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोगों की लापरवाही का ही नतीजा है कि शहर में लगातार तीसरे दिन 300 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। नए मरीजों के बढ़ने से सरकारी और निजी अस्पतालों की स्थितियां भी खराब हो गई हैं और मरीजों को लौटाया जा रहा है। कई मरीज तो सही समय पर उपचार न मिलने के कारण मौत के आगोश में समाते जा रहे हैं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में शुक्रवार को 2838 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2479 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 341 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार 431 पर पहुंच गई है।
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को 1324 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 47 हजार 665 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 33030 है।
शुक्रवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 113 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 11204 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4776 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
इंदौर शहर के कोरोना संक्रमित टॉप-20 इलाके
1. सुखलिया में 348 मरीज
2. खजराना में 333 मरीज
3. मालवा मिल में 307 मरीज
4. सुदामा नगर में 254 मरीज
5. विजय नगर में 198 मरीज
6. मल्हारगंज में 186 मरीज
7. परदेशीपुरा में 167 मरीज
8. नेहरू नगर में 141 मरीज
9. जूनी इंदौर में 134 मरीज
10. स्कीम नंबर 71 में 133 मरीज
11. नंदा नगर में 132 मरीज
12. स्कीम नंबर 78 में 132 मरीज
13. मूसाखेड़ी में 131 मरीज
14. राजमोहल्ला में 129 मरीज
15. भागीरथपुरा में 120 मरीज
16. छावनी में 117 मरीज मरीज
17. एयरपोर्ट रोड में 105 मरीज
18. जूना रिसाला, सदर बाजार में 103 मरीज
19. स्कीम नंबर 54 में 100 मरीज
20. चंदन नगर सेक्टर 71 में 98 मरीज
इंदौर में मरीजों का बढ़ता आंकड़ा
15 जुलाई 136 कोरोना पॉजिटिव
16 जुलाई 129 कोरोना पॉजिटिव
17 जुलाई 145 कोरोना पॉजिटिव
18 जुलाई 129 कोरोना पॉजिटिव
19 जुलाई 120 कोरोना पॉजिटिव
20 जुलाई 70 कोरोना पॉजिटिव
21 जुलाई 114 कोरोना पॉजिटिव
22 जुलाई 118 कोरोना पॉजिटिव
23 जुलाई 99 कोरोना पॉजिटिव
24 जुलाई 153 कोरोना पॉजिटिव
25 जुलाई 149 कोरोना पॉजिटिव
26 जुलाई 127 कोरोना पॉजिटिव
27 जुलाई 73 कोरोना पॉजिटिव
28 जुलाई 74 कोरोना पॉजिटिव
29 जुलाई 84 कोरोना पॉजिटिव
30 जुलाई 112 कोरोना पॉजिटिव
31 जुलाई 120 कोरोना पॉजिटिव
1 अगस्त 107 कोरोना पॉजिटिव
2 अगस्त 91 कोरोना पॉजिटिव
3 अगस्त 89 कोरोना पॉजिटिव
4 अगस्त 122 कोरोना पॉजिटिव
5 अगस्त 157 कोरोना पॉजिटिव
6 अगस्त 145 कोरोना पॉजिटिव
7 अगस्त 184 कोरोना पॉजिटिव
8 अगस्त 173 कोरोना पॉजिटिव
9 अगस्त 208 कोरोना पॉजिटिव
10 अगस्त 176 कोरोना पॉजिटिव
11 अगस्त 169 कोरोना पॉजिटिव
12 अगस्त 188 कोरोना पॉजिटिव
13 अगस्त 157 कोरोना पॉजिटिव
14 अगस्त 176 कोरोना पॉजिटिव
15 अगस्त 214 कोरोना पॉजिटिव
16 अगस्त 245 कोरोना पॉजिटिव
17 अगस्त 142 कोरोना पॉजिटिव
18 अगस्त 179 कोरोना पॉजिटिव
19 अगस्त 189 कोरोना पॉजिटिव
20 अगस्त 227 कोरोना पॉजिटिव
21 अगस्त 181 कोरोना पॉजिटिव
22 अगस्त 194 कोरोना पॉजिटिव
23 अगस्त 247 कोरोना पॉजिटिव
24 अगस्त 265 कोरोना पॉजिटिव
25 अगस्त 187 कोरोना पॉजिटिव
26 अगस्त 171 कोरोना पॉजिटिव
27 अगस्त 198 कोरोना पॉजिटिव
28 अगस्त 226 कोरोना पॉजिटिव
29 अगस्त 265 कोरोना पॉजिटिव
30 अगस्त 272 कोरोना पॉजिटिव
31 अगस्त 258 कोरोना पॉजिटिव
1 सितम्बर 243 कोरोना पॉजिटिव
2 सितम्बर 259 कोरोना पॉजिटिव
3 सितम्बर 279 कोरोना पॉजिटिव
4 सितम्बर 284 कोरोना पॉजिटिव
5 सितम्बर 276 कोरोना पॉजिटिव
6 सितम्बर 279 कोरोना पॉजिटिव
7 सितम्बर 295 कोरोना पॉजिटिव
8 सितम्बर 287 कोरोना पॉजिटिव
9 सितम्बर 312 कोरोना पॉजिटिव
10 सितम्बर 326 कोरोना पॉजिटिव
11 सितम्बर 341 कोरोना पॉजिटिव