रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 1,931 नए मामले, कुल 665 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (15:37 IST)

तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 1,931 नए मामले, कुल 665 लोगों की मौत

Coronavirus | तेलंगाना में Coronavirus संक्रमण के 1,931 नए मामले, कुल 665 लोगों की मौत
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,931 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86,475 हो गई। इसके अलावा ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली। राज्य में 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 665 हो गई।
गुरुवार को एक सरकारी बुलेटिन में 12 अगस्त रात 8 बजे तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से 298 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद वारंगल शहर से 144, रंगारेड्डी से 124, करीमनगर से 89, संगारेड्डी से 86 और नलगोंडा से 84 मरीज सामने आए हैं।
 
बुधवार को जीएचएमसी में 479 नए मामले सामने आए थे। कोमाराम भीम आसिफाबाद में 3 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाकी सभी 32 जिलों से दहाई में मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.76 फीसदी है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 63,074 लोग मुक्त हो चुके हैं जबकि 22,736 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 72.93 फीसदी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पू‍तनिक-वी की Inside Story: क्यों दुनिया को नहीं भरोसा कि कोरोनावायरस से बचाएगी रूसी वैक्सीन