रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत में Covid 19 के 14,821 नए मामले आए सामने, कुल मामले 4,25,282 हुए
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जून 2020 (12:54 IST)

भारत में Covid 19 के 14,821 नए संक्रमित मिले, कुल मामले 4,25,282 हुए

Coronavirus | भारत में Covid 19 के 14,821 नए मामले आए सामने, कुल मामले 4,25,282 हुए
नई दिल्ली। देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है, वहीं संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
सुबह 8 बजे तक अद्यतन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब तक 2,37,195 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,74,387 ऐसे लोग हैं, जो अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, वहीं 1 मरीज विदेश चला गया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 9,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 55.77 प्रतिशत हो गई है।
सोमवार सुबह तक जिन 445 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 186 महाराष्ट्र से, 63 दिल्ली, 53 तमिलनाडु, 43 उत्तरप्रदेश, 25 गुजरात, 15 पश्चिम बंगाल, 14 मध्यप्रदेश, 12 राजस्थान, 11 हरियाणा, 7 तेलंगाना, 5-5 लोग आंध्रप्रदेश और कर्नाटक से थे, वहीं ओडिशा के 2, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और पंजाब के भी 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रूस रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ, भारत को मिलेगा 'ब्रह्मास्त्र', चीन की खैर नहीं