• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. टीकाकरण अभियान के 100 दिन पूरे, भारत में Covid 19 के 14.19 करोड़ टीके लगाए
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (15:11 IST)

टीकाकरण अभियान के 100 दिन पूरे, भारत में Covid 19 के 14.19 करोड़ टीके लगाए

Vaccination Campaign | टीकाकरण अभियान के 100 दिन पूरे, भारत में Covid 19 के 14.19 करोड़ टीके लगाए
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 14.9 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 25 अप्रैल को अभियान का 100वां दिन पूरा हो गया।

 
सुबह 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 20,44,954 सत्रों के माध्यम से कुल मिलाकर टीकों की 14,19,11,223 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 92,98,092 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई और 60,08,236 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 1,19,87,192 कर्मियों को पहली और 63,10,273 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।

 
इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,98,72,309 लोगों को पहली और 79,23,295 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि 45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के 4,81,08,293 को टीके की पहली खुराक और 24,03,633 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

 
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक दिए गए कुल टीकों में से 58.7 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और केरल में हैं। पिछले 24 घंटों में टीके की करीब 10 लाख खुराकें दी गई हैं। टीकाकरण अभियान के 100वें दिन (25 अप्रैल को) 9,95,288 खुराकें दी गईं। कुल 11,984 सत्रों के जरिए 6,85,944 लाभार्थियों को पहली खुराक और 3,09,344 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

 
मंत्रालय ने यह भी बताया कि नए मामलों में से 70 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,52,991 मामले सामने आए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुबई से 7 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाएगा IAF विमान