शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. 10 Tricks for Tea
Written By

दिनभर तरोताजा रहना है तो अपनाएं ये खास 10 Tea Tips

दिनभर तरोताजा रहना है तो अपनाएं ये खास 10 Tea Tips - 10 Tricks for Tea
Tea
 
अधिकतर लोग बिना चाय (Tea) के सुबह की शुरुआत करना पसंद नहीं करते है, लेकिन चाय ऐसी हो जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद (Tea health benefits) हो। एक बढ़िया-सी चाय (Fresh Tea) हमें पूरे दिन एक्टिव रखने का काम करती है।

आइए पढ़ें चाय को और अधिक बढ़िया बनाने के 10 खास टिप्स- 10 Tea Tips
 
1. प्रतिदिन की नॉर्मल चाय को एक खास टेस्ट देने के लिए शकर की जगह ब्राउन शुगर, शहद या गुड़ का उपयोग करें, निश्चित ही यह चाय आपको पसंद आएगी। 
 
2. चाय में नीबू अथवा संतरे के छिलके डाल देने से चाय का स्वाद अच्छा हो जाता है। 
 
3. चाय को यदि आप ढंककर बनाएं तो आप अच्छी चाय का आनंद ले सकेंगी।

 
4. चाय की पत्ती प्रयोग करने से पूर्व 10 मिनट के लिए ओवन में गर्म करें, इससे चाय का स्वाद बढ़ जाएगा। 
 
5. चाय को बढ़िया बने इसके लिए आवश्यक है कि दूध की गुणवत्ता अच्छी हो।
 
6. थमर्स फ्लास्क अथवा गरम केतली में चाय रखने से कभी-कभी चाय में गंध आने लगती है। इससे बचने के लिए दूध को चीनी डालकर उबाल लें और फ्लॉस्क में भर दें। चाय पेश करते समय ही चाय की पत्ती डालें। आप हमेशा ताजी चाय का आनंद प्राप्त कर सकेंगे तथा हर समय खुद को तरो‍ताजा महसूस करेंगे।

 
7. गाढ़ी चाय बनाने के लिए आप चाय बनाते समय एक छोटा टुकड़ा दालचीनी का डालें।
 
8. मुलेठी डालकर बनाई गए चाय की डेली रुटीन से हटकर स्पेशल टेस्ट देती है। यह चाय आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
 
9. सादी चाय को नया स्वाद देने के लिए आप इसमें लौंग, अदरक, इलायची, तुलसी, दालचीनी जैसी चीजों को कूट कर इनका उपयोग करें। इस चाय का स्वाद रोजमर्रा की चाय से काफी हट कर और बेहतर होगा। 
 
10. अरेबिक चाय में सूखे नींबू प्रयोग में लाए जाते हैं, इसके लिए आप पानी को उबालकर फिर इसमें चाय पत्ती डालें और सूखे हुए नीबू के 2 टुकड़े दाल दें। अब चाय में उबाल आने पर शकर डालें और अंत में दूध डालकर छान लें। यह स्वाद भी आपको जरूर पसंद आएगा।

Winter Tea
ये भी पढ़ें
विश्व ऊंट दिवस क्यों मनाया जाता है?