• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chhattisgarh second phase assembly elections
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 नवंबर 2018 (23:09 IST)

छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान - Chhattisgarh second phase assembly elections
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे एवं आखिरी चरण के हुए चुनाव में 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 18 सीटों पर हुए चुनाव में 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों चरणों को मिलाकर राज्य की 90 सीटों पर हुए चुनाव में 76.35 प्रतिशत मतदान हुआ। यह 2013 में हुए चुनाव में हुए मतदान से लगभग एक प्रतिशत कम मतदान इस बार हुआ।
 
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मंगलवार को हुए मतदान में सबसे अधिक 88.99 प्रतिशत मतदान धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा सीट पर हुआ जबकि सबसे कम 60.30 प्रतिशत रायपुर उत्तर सीट पर हुआ। 6 विधानसभा क्षेत्रों में 85 प्रतिशत से अधिक तथा 30 सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मतदान में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने काफी रुचि ली तथा इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा थी।
 
साहू ने बताया कि सभी 72 क्षेत्रों की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों की उपस्थिति में सील कर दिया गया है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए एक-एक कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है,जबकि रायपुर जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए दो कंपनियों की तैनाती की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बसपा का पूर्व विधायक और कांग्रेस का बागी प्रत्याशी भाजपा में शामिल