• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. blast in naxal affected sukma before voting, CRPF man injured
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (08:39 IST)

Chhatisgarh elections : मतदान से पहले सुकमा में IED ब्लास्ट, CRPF निरीक्षक घायल

chhatisgarh election news
Chhatisgarh election news : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में IED विस्फोट हुआ। हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक निरीक्षक घायल हो गया। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया है।
 
बताया जा रहा है कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे। गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
 
पहले चरण के तहत 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।
 
पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे। जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के मतदान के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।