गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. शतरंज ओलंपियाड 2022
  4. Host India begins Chess Olympiad on a positive note
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (22:18 IST)

Chess Olympiad के पहले दिन भारत की 3 टीमों की हुई विजयी शुरुआत

Chess Olympiad के पहले दिन भारत की 3 टीमों की हुई विजयी शुरुआत - Host India begins Chess Olympiad on a positive note
मामल्लापुरम:  भारतीय टीमों ने शुक्रवार को यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन और महिला वर्ग में जीत से शुरूआत की।शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला ए टीम ने ताजिकिस्तान को जबकि बी टीम ने वेल्स को पराजित किया।

दोनों भारतीय टीमों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।भारतीय स्टार खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, आर वैशाली और भक्ति कुलकर्णी ने जीत दर्ज की।भारतीय सी टीम ने भी जीत से शुरूआत की।

पुरूषों की स्पर्धा में तीन भारतीय टीमों ने पहले दौर के मैचों में क्रमश: जिम्बाब्वे, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण सूडान पर जीत हासिल की।

ऐतिहासिक शतरंज ओलंपियाड के शुरूआती दौर का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती के बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया।

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, फिडे अध्यक्ष आर्काडी वोर्कोविच, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर और ओलंपियाड निदेशक भरत सिंह चौहान भी इस मौके पर उपस्थित थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला टीम ने फिजी को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत