क्या कहते हैं शर्मन के सितारे  
					
					
                                          टैरो कार्ड से जानिए शर्मन के सितारे
                                       
                  
				  
                  				     मिस्टर शर्मन जोशी- 17/03/1979शनि ग्रह और 8 नंबर द्धारा शासित1. 
करियर- स्ट्रेंथ ऑफ मेजर अर्काना :  टैरो कार्ड रीडर मनीषा कौशिक से जानिए शर्मन जोशी के सितारे....।शर्मन जोशी इस वर्ष में एक नए अवतार में नजर आएंगे, जिसमें उनका किरदार बेहद सराहनीय साबित होगा और इस किरदार को भी उनकी फिल्म थ्री इडियट्स की तरह सफलता मिलेगी। शर्मन जिस रोल को अभिनय करने के लिए चुनेंगे वह बहुत ही दमदार और मजबूत व्यक्तित्व को चित्रित करेगा।				  																	
									   				   
				   2. 
पर्सनल ग्रोथ- टू ऑफ कप्स : इस साल कार्ड शर्मन को अपना पूरा सहयोग दें रहें हैं और फिल्म इंडस्ट्री में जमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त कराएंगे।कार्ड की मदद से शर्मन कुछ ऐसे लोगों से भी मिलेंगे जो उनके लिए मददगार साबित होंगे। यही नहीं उनका सामाजिक सर्कल भी उन्हें करियर में ग्रो करने के कई मौके देगा।				  						
						
																							
									   				  3.