• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

फोटोग्राफी स्टूडियो : एवरग्रीन बिजनेस

ढेर सारा पैसा कमाओ

लगाओ फोटोग्राफी स्टूडियो सेल्फ एम्प्लायमेंट
ND
फोटोग्राफी को एक तरह से एवरग्रीन बिजनेस माना जा सकता है। सेल्फ एम्प्लायमेंट की दृष्टि से यह एक सफल व्यवसाय है, जिसमें कम निवेश, कम मेहनत और थोड़े-बहुत कौशल से अच्छी इंकम की जा सकती है। फोटोग्राफी का बिजनेस बारहों महीने चलता है।

कुछ लोग महज शौक के कारण फोटो खिंचवाते हैं तो अधिकांश लोगों को किसी न किसी काम के लिए हमेशा फोटो की आवश्यकता होती है। स्कूल-कॉलेज के एडमिशन फॉर्म से लेकर काम्पिटेटिव एक्जामिनेशन और नौकरी के आवेदन से लेकर राशनकार्ड और शादी-ब्याह तक लगभग हर प्रसंग में अलग-अलग साइज के फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है।

यही कारण है कि फोटो स्टूडियो के बाहर सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों की भीड़ बनी रहती है। इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए फोटोग्राफी स्टूडियो स्थापित कर सेल्फ एम्प्लायमेंट के माध्यमसे खुद के अलावा दो-चार लोगों को एम्प्लायमेंट दिया जा सकता है।
  फोटोग्राफी को एक तरह से एवरग्रीन बिजनेस माना जा सकता है। सेल्फ एम्प्लायमेंट की दृष्टि से यह एक सफल व्यवसाय है, जिसमें कम निवेश, कम मेहनत और थोड़े-बहुत कौशल से अच्छी इंकम की जा सकती है। फोटोग्राफी का बिजनेस बारहों महीने चलता है।      


फोटोग्राफी स्टूडियो से चमकदार आय
फोटोग्राफी का बिजनेस यद्यपि सीजनल बिजनेस नहीं है, फिर भी वर्ष में 6 माह जब शादी-ब्याह का मौसम होता है, फोटोग्राफर रात-दिन बिजी रहते हैं। शेष दिनों में भी आउटडोर और इनडोर फोटोग्राफी का अच्छा कामकाज चलता रहता है। यदि 1 हजार रुपए की प्रतिदिन अनुमानित आय मानी जाए और साल में 300 दिन काम मिलता है तो इस बिजनेस में प्रतिवर्ष 3 लाख अर्थात प्रतिमाह लगभग 25 हजार रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं।

फोटोग्राफी स्टूडियो स्थापित करने में आवश्यक निवेश
वैसे देखा जाए तो फोटोग्राफी स्टूडियो स्थापित करने में कोई ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। 300 वर्गफुट स्थान में फोटोग्राफी स्टूडियो तथा काउंटर लगाया जा सकता है। अब इसके लिए अलग से डार्करूम आदि की आवश्यकता भी नहीं है, क्योंकि डिजिटल फोटोग्राफी ने सब कुछ आसान कर दिया है।

आमतौर पर फोटोग्राफी स्टूडियो के लिए कम से कम 3 कैमरे, 3 रिफ्लेक्टर, 2 कैमरा स्टैंड, 1 कम्प्यूटर, कटर तथा लिफाफे, एलबम तथा स्टेशनरी की आवश्यकता होती है। कच्चे माल के रूप में कलर तथा ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म रोल, बैटरी तथा सहायता के लिए 2 सहायकों की आवश्यकता होती है।

इन सारी मदों तथा बिजली के बिल, दुकान के किराए, फर्नीचर और डेकोरेशन आदि पर लगभग 1 से लेकर डेढ़ लाख रुपए का निवेश है। फोटो स्टूडियो स्थापित करने के लिए 5 प्रतिशत की राशि निवेश करप्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत 95 प्रतिशत तक ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

मशीनरी तथा उपकरण खरीदी स्थल
वैसे तो सभी शहरों में पैंटेक्स, केनन, याशिका और सोनी के शो-रूम्स हैं, जहाँ अच्छी क्वालिटी के कैमरे उपलब्ध हैं। फिर भी अन्य सामग्री इन पतों से प्राप्त की जा सकती है-

शोभा स्टूडियो हमीदिया रोड, भोपाल
गोपाल स्टूडियो राजवाडा चौक, इंदौर

इस तरह इस जगमगाते सेल्फ एम्प्लायमेंट से आप फ्लश चमकाकर प्रतिमाह 25 हजार रुपए कमा सकते हैं।