• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

इंश्योरेंस कंपनियों में भर्ती का नायाब नुस्खा

पार्क व पार्टियों में 'बँट' रही हैं नौकरियाँ

इंश्योरेंस कंपनी
ND
इंश्योरेंस कंपनियों ने भर्ती का नायाब नुस्खा निकाला है। ये कंपनियाँ अपने एजेंटों की बहाली इंटरव्यू रूम या कैंपस की बजाय किटी पार्टी, आर्ट एक्जीबिशन, लोकल ट्रेनों और जिमखाना क्लबों में कर रही हैं। दरअसल, देश में इंश्योरेंस सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसके मद्देनजर एम्प्लॉयी एजेंटों की भारी जरूरत है। दूसरी ओर भर्ती होने वाले इन एजेंटों में 50 से 60 फीसदी काम छोड़कर चले जाते हैं।

इंश्योरेंस सेक्टर में एजेंटों की डिमांड समझने के लिए यह उदाहरण काफी होगा। लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में फिलहाल 18 लाख एजेंट हैं। मार्च 2008 तक इसके 25 लाख की सीमा पार कर जाने की उम्मीद है। 18 लाख एजेंटों में 10 लाख एजेंट एलआईसी के हैं और बाकी प्राइवेट कंपनियों के।
  इंश्योरेंस कंपनियों ने भर्ती का नायाब नुस्खा निकाला है। ये कंपनियाँ अपने एजेंटों की बहाली इंटरव्यू रूम या कैंपस की बजाय किटी पार्टी, आर्ट एक्जीबिशन, लोकल ट्रेनों और जिमखाना क्लबों में कर रही हैं।      


एजेंटों की डिमांड में बढ़ोतरी की अहम वजह आईसीआईसीआई, बजाज अलायंज, एचडीएफसी स्टैंडर्ड, रिलायंस लाइफ और मैक्स न्यूयॉर्क जैसी प्राइवेट कंपनियों का बाजार में उतरना है। मैक्स न्यूयॉर्क और भारती एएक्सए लाइफ रिक्रूटमेंट के लिए किटी पार्टियों और स्कूलों में आयोजित आर्ट एक्जीबिशन और पेंटिंग कॉम्पिटिशन का सहारा ले रही हैं।

इसके लिए इन कंपनियों ने प्राइवेट एफएम चैनलों से भी गठजोड़ किया है, वहीं दूसरी ओर बजाज अलायंज दूसरे विकल्पों के अलावा लोकल ट्रेनों में एजेंटों की भर्ती कर रही है। आईसीआईसीआई इसमें स्थानीय महिला संगठनों की मदद ले रही है। इसके अलावा रिलायंस लाइफ आर्मी अफसरों के क्लबों, स्कूलों और रिटायर्ड बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन से संपर्क कर रही है।