• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Tata Motors launches JET edition of Nexon, Harrier, Safari
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अगस्त 2022 (17:04 IST)

Nexon, Harrier, Safari के स्पेशल एडिशन लाएगी Tata Motors, टीजर किया जारी, जानिए क्या होगी कीमत

Nexon, Harrier, Safari के स्पेशल एडिशन लाएगी Tata Motors, टीजर किया जारी, जानिए क्या होगी कीमत - Tata Motors launches JET edition of Nexon, Harrier, Safari
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की योजना नए उत्पाद लाने और मौजूदा मॉडलों का दायरा बढ़ाने की है ताकि अन्य ब्रांडों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच वह एसयूवी श्रेणी में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखे। टाटा मोटर्स ने नई एसयूवी के टीजर भी जारी किए हैं। जानिए क्या होगी इन मॉडल्स की कीमत।
 
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे लोकप्रिय मौजूदा मॉडलों में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नए संस्करण लेकर आने की योजना पर काम कर रही है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता देखभाल) राजन अंबा ने पीटीआई से कहा कि हमारी योजना एसयूवी क्षेत्र में अपना विस्तार करने की है। इसके लिए नियमित अंतराल पर नए नाम एवं संस्करण जोड़े जाएंगे और इस तरह उपभोक्ता आधार में वृद्धि की जाएगी। हम भारत में अग्रणी एसयूवी ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहती है। अलग डिजाइन, सुरक्षा और वाहन चालन का बढ़िया अनुभव देना चाहती है। इस तरह टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में और एसयूवी की बिक्री करना चाहती है, पिछले वर्ष में उसने 2.22 लाख एसयूवी बेची थी। 
 
अंबा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स की बिक्री में एसयूवी उत्पाद की हिस्सेदारी 67 फीसदी रही जो उद्योग में 40 फीसदी हिस्सेदारी से कहीं अधिक है।