• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. mg motor india new mg zs ev launch in india today with new updated features check latest update
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (14:50 IST)

आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG ZS EV, 22 लाख रुपए शुरुआती कीमत

आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG ZS EV, 22 लाख रुपए शुरुआती कीमत - mg motor india new mg zs ev launch in india today with new updated features check latest update
एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश में जेडएस ईवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए से शुरू है।
 
नयी जेडएस ईवी दो संस्करणों- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत क्रमश: 21.99 लाख रुपए और 25.88 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने कहा कि उसने एक्सक्लूसिव संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि एक्साइट ट्रिम के लिए बुकिंग जुलाई 2022 से शुरू होगी।
 
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि जेडएस ईवी की मांग उत्साहजनक रही है और नया संस्करण ग्राहकों के साथ ब्रांड के जुड़ाव को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जेडएस ईवी ब्रिटेन, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में सफल रही है।