बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. कैंपस बज़
Written By ND

जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव ने दी दस्तक

जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव ने दी दस्तक -
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में चार साल बाद एक बार फिर छात्रसंघ चुनाव कराने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए विभिन्न छात्र संगठनों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय आम सभा की बैठक बुलाई है। आमसभा की बैठक बुलाने के लिए छात्रों के बीच गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

विश्वविद्यालय में 2007 के बाद छात्रसंघ चुनाव लिंग्दोह समिति लागू होने के कारण नहीं हो पाया था। अदालत से कुछ नियमों में छूट मिलने के बाद अब चुनाव कराने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को देर रात होनेवाली आमसभा की बैठक में चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। प्रस्ताव पारित होने के 24 दिनों के अंदर कैंपस में चुनाव संपन्न कराना होगा। इसके लिए छात्र नेता प्रशासन से बातचीत करके अपनी तिथि तय करेंगे। उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक छात्रसंघ चुनाव हो जाएगा। कैंपस में सक्रिय छात्र संगठनों ने चुनाव के लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है।

अदालत से यहां छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्र सीमा आदि के लिए छूट मिल गई है। चुनाव प्रशासनिक प्रशासनिक निगरानी में नहीं होगा। प्रशासन ने इससे खुद को दूर रखने का निर्णय लिया है।