Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (15:29 IST)
बजट में नोटबंदी पर क्या बोले जेटली...
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को 'साहसी व निर्णायक' कदम करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसका अर्थव्यवस्था पर बहुस्तरीय प्रभाव होगा और इससे बड़ी, साफ व वास्तविक जीडीपी सृजित होगी।
आम बजट 2017-18 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हम अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था की ओर जा रहे हैं और सरकार को अब सार्वजनिक धन के विश्वसनीय संरक्षक के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी अनेक कदमों की श्रृंखला में एक साहसी व निर्णायक कदम है जिससे बड़ी, स्वच्छ व वास्तविक जीडीपी का नया चलन सामने आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर अस्थायी असर रहेगा जबकि कर राजस्व व ऊंची जीडीपी वृद्धि के रूप में दीर्घकालिक फायदे होंगे।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 व 1,000 रुपए के मौजूदा नोटों को चल से बाहर कर दिया। सरकार ने इस पहल को कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम करार दिया था। (भाषा)