रेल बजट 2016-17 मुख्य बिंदु highlights
नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को संसद में मोदी सरकार का दूसरा रेल बजट पेश किया। पेश हैं रेल बजट 2016-17 लाइव बिंदु-
* किराया नहीं बढ़ा, चार नई ट्रेनें...
* दिल्ली में 21 नए स्टेशन बनेंगे। रिंग रोड जैसी रिंग रेल बनाए जाएगी।
* पांच रेलवे अस्पतालों में आयुष शुरू किया जाएगा।
* टिकटों की समस्या से निपटने के लिए मोबाइल एप
* इंजीनियरिंग और प्रबंधन के विद्यार्थियों को 6 माह की इंटर्नशिप सुविधा।
* रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
* दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए रिंग रेल चलेगी।
* तीर्थयात्रा के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलेंगी।
* अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
* अहमदाबाद से मुंबई हाईस्पीड ट्रेन के लिए जापान की मदद ली जाएगी।
* बड़ी ट्रेनों की हर कोच में जीपीएस लगेंगे।
* ट्रेनों में गाना सुनने की सुविधा मिलेगी।
* तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
* यात्रियों के लिए वैकल्पिक बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
* मुंबई में प्लेटफॉर्म ऊंचे किए जाएंगे।
* लोकल ट्रेनों के लिए दफ्तरों के समय में बदलाव।
* रेल मंत्री ने चार नई ट्रेनों का एलान किया।
* यात्री एसएमएस के जरिए कोच में सफाई की मांग कर सकेंगे।
* हर श्रेणी में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।
* आईआरसीटीसी 18 नए स्टेशनों पर काम शुरू करेगी।
* विश्रामगृह आईआरसीटीसी को सौंपे जाएंगे।
* पत्रकारों के लिए वीआईपी पास पर ई बुकिंग की सुविधा
* रेलवे स्टेशनों पर बेबी फूड और मिल्क फूड की व्यवस्था होगी।
* रेलवे की 2 App के जरिए समस्याओं का समाधान होगा।
* घंटे के हिसाब रेलवे रिटायरिंग रूम की बुकिंग।
* तीर्थयात्रियों वाले स्टेशनों को चमकाया जाएगा।
* महिला यात्रियों के 24 घंटे की हेल्पलाइन 182
* वड़ोदरा में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना।
* निजी भागीदारी से 400 स्टेशनों का विकास होगा।
* सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी।
* सबका साथ सबका विकास हमारा नारा नहीं लक्ष्य है।
* रेलवे दुर्घटनाओं को शून्य करने का लक्ष्य।
* लंबी दूरी के लिए अनारक्षित अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी।
* ट्रेनों में दीनदयाल कोच लगाए जा रहे हैं।
* बिहार समेत सभी पूर्वी राज्यों को रोजगार देंगे।
* सात खरब लोग हर साल रेल यात्रा करते हैं।
* हमसफर, तेजस और उदय रेलगाड़ियां शुरू करेंगे।
* उदय ट्रेन एसी होगी, डबल डेकर होगी और रात चलेगी।
* तेजस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी।
* हमसफर में सिर्फ थर्ड एसी के डिब्बे होंगे।
* पीपीपी के माध्यम से 400 स्टेशनों का विकास किया जाएगा।
* विश्राम गृह की ऑनलाइन बुकिंग होगी।
* 4 और स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा।
* 1000 मानव रहित फाटक खत्म किए।
* रेल ट्रैक पर आंदोलन से नुकसान होता है। रेल लाइन पर आंदोलन न करें।
* कुलियों को नई वर्दी के साथ सॉफ्ट स्किल।
* मुंबई में चर्चगेट-विरार, सीएसटी-पनवेल एलिवेटेड रेल।
* विकल्प ट्रेन का विस्तार किया जाएगा।
* सवारी डिब्बों में ब्रेल लिपि में जानकारी मिलेगी।
* ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट बनाए जाएंगे।
* दिव्यांगों के लिए डिब्बे ब्रेल आधारित।
* व्हील चेयरों की ऑनलाइन बुकिंग होगी।
* इस साल 800 ओवरब्रीज बनाए गए।
* हर ट्रेन में 120 बर्थ सीनियर सिटीजनों के लिए आरक्षित होंगी।
* हर डिब्बे में 50 फीसदी आरक्षण वरिष्ठ नागरिकों को।
* रेलवे 40 नई परियोजनाएं शुरू करेगा।
* 124 सांसदों ने यात्री सुविधाएं बढ़ाने में अपने योगदान दिया है।
* यात्रियों की शिकायत के लिए फोनलाइन।
* चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेवल बिस्तर।
* जनरल बोगियों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा।
* स्टेशनों पर 2500 वाटर बेंडिंग मशीन।
* रेलवे को रोज एक लाख लोग फीडबैक देते हैं।
* नॉन एसी कोच की संख्या बढ़ाएंगे।
* वरिष्ठ नागरिकों के लिए शयिकाओं की संख्या बढ़ाई।
* युवा यात्रियों की सुविधा के लिए 2 साल में 400 स्टेशनों पर वाई फाई।
* यात्रियों की सुविधा के लिए 1700 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाईं।
* मेक इन इंडिया पर 40 हजार करोड़ की लागत से 2 रेल इंजन के कारखाने लगाने पर काम।
* जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रेलवे प्रोजेक्ट पर काम जारी।
* काम में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग। पारदर्शिता हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य।
* 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
* रेलवे में टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
* रेलवे को पेपरलेस बनाया जाएगा।
* शताब्दी, राजधानी के डिब्बे बेहतर होंगे।
* यात्रियों की स्वच्छता पर नजर रहती है।
* मानव रहित रेल फाटक 2020 तक खत्म कर देंगे।
* पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बेहतर संपर्क व्यवस्था पर जोर। अगरतला मणिपुर के रेलवे से जोड़ा जाएगा।
* पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे के विकास के लिए काम हुआ।
* श्रीनगर को सीधे रेललाइन से जोड़ने का काम जारी है।
* आयात बढ़ाने के लिए बंदरगाहों को रेलवे से जोड़ा जाएगा।
* 2008 किलोमीटर नए रेलमार्ग का निर्माण। अगले साल 2800 किलोमीटर रेलमार्ग बनाने का लक्ष्य।
* 7 किलोमीटर प्रतिदिन के मान से रेलवे ट्रैक बनाए जा रहे हैं।
* 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाने का लक्ष्य।
* यानी ट्रेन की औसत गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे करने का लक्ष्य।
* रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का लक्ष्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा।
* कोशिश रहेगी कि जरूरत के हिसाब से आरक्षण मिले।
* 2020 तक सबको आरक्षण मुहैया कराने का लक्ष्य।
* समय से गाड़ी चलाना भी हमारा लक्ष्य।
* राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल
* मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की जाएगी।
* पैसेंजर ट्रेनों में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश।
* रेलवे ने बिजली की लागत को कम किया है।
* रेलवे के परिचालन शुल्क में कमी लाने की कोशिश
* 2020 तक आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
* बिना चौकीदारों वाले सभी समपारों को समाप्त करेंगे।
* सातवें वेतन आयोग से 11.67 फीसदी वेतन ज्यादा मिलेगा।
* बजट अनुमानों से 1.84 लाख करोड़ जुटाएंगे।
* इस साल 8720 करोड़ की बचत।
* इस साल निवेश पहले से दोगुना होगा।
* रेल किराया बढ़ाने की परंपरागत सोच को बदलना चाहते हैं।
* सिर्फ किराया बढ़ाकर कमाई नहीं बढ़ाएंगे।
* हमने दीर्घकालिक करारनामों पर हस्ताक्षर कर मितव्ययता अभियान चलाकर लागत कम करने की कोशिश की है।
* हम कमाई के दूसरे साधनों पर ध्यान दे रहे हैं।
* लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा यह रेल बजट।
* ये चुनौतियों का समय है।
* हम शून्य आधारित बजट की प्रक्रिया अपनाएंगे।
* दुनिया में मंदी का असर पड़ रहा है।
* काम करने के तरीकों में बदलाव की जरूरत।
* पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए प्रभु ने कहा कि 'हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे'
* आम लोगों की उम्मीदों का बजट है।
* देश घूमने और कई लोगों से मिलने के बाद बजट तैयार किया है।
* रेल के नफा नुकसान का ब्योरा पेश करने जा रहा हूं।
* रेलमंत्री संसद पहुंचे। साथ में रेल राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी हैं।
* सुरेश प्रभु रेल भवन से संसद के लिए निकले।
* रेल भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु।
* दोपहर 12 बजे रेल बजट पेश करेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु।
* रेल बजट, संसद की कार्यवाही शुरू।
* सुरेश प्रभु घर से निकले, थोड़ी देर में रेल भवन पहुंचेंगे।
* रेल यात्रा से पहले और इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने की कोशिश की जाएगी.
* रेल का किराया सीधे तो नहीं बढ़ेगा लेकिन बैक डोर से बढ़ सकता है.
* रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं।
* रेल यात्रा को अब और हाईटेक बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें वाई-फाई जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
* भारतीय रेलवे में साफ-सफाई एक बड़ा मुद्दा है और इस बार बजट में इस पर खास जोर दिया जाएगा।
* रेल बजट में नई गाड़ियों का ऐलान संभव नहीं है। फिलहाल पटरी पर सिर्फ पुरानी गाड़ियों के दौड़ने की ही संभावना है।
* लग्जरी क्लास में कुछ सब्सिडी घटाई जा सकती है, जिससे किराए में बढ़ोतरी होगी।
* सूत्रों के अनुसार रेलवे के लिए गैर किराया स्रोतों मसलन विज्ञापन, अतिरिक्त भूमि के व्यावसायीकरण के जरिए अतिरिक्त रेवेन्यू जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
* इसके लिए एक अलग निदेशालय बनाने का भी प्रस्ताव रखा जा सकता है।
* यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है: सुरेश प्रभु
* देखते हैं लोगों को बुलेट ट्रेन मिलती है या बुलेट: मल्लिकार्जुन खड़गे
हमारा हर स्टेशन पर WiFi देने का लक्ष्य है: सुरेश प्रभु
व्यस्त समय में रेलवे की क्षमता बढ़ाने पर है हमारा जोर: रेल मंत्री
आम आदमी के चेहरे पर खुशी हमारी प्राथमिकता है: रेल मंत्री
* ट्रेन का रंग रूप बदलने की तैयारी।
* नई सुविधाओं की घोषणा हो सकती है।
* लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा रेल बजट।
* रेलमंत्री का बयान, यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता।
* रेलवे की आमदनी बढ़ाना लक्ष्य : सुरेश प्रभु।
* सुत्रों के अनुसार, रेल बजट में रेल किराया नहीं बढ़ेगा।
* नई ट्रेनों के ऐलान की संभावना नहीं।
* रेलवे का नया हेल्पलाइन नंबर जारी हो सकता है।
* ट्रेन में लग सकते हैं इमरजेंसी गेट।
* बजट में बुजुर्गों का खास ख्याल रखा जा सकता है।
* रेल बजट में सुपरफास्ट रूट का ऐलान हो सकता है।
* हाईस्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है।
* रेल बजट को लेकर लोगों की उम्मीदें आसमान पर।
* आज दोपहर 12 बजे रेल बजट पेश करेंगे सुरेश प्रभु।