मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2010-11
Written By भाषा

उत्पाद शुल्कों में कटौती वापस लेने की घोषणा

कटौती
लोकसभा में वित्त वर्ष 2010-11 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय उत्पाद शुल्कों में कटौती को आंशिक रूप से वापस लेने तथा गैर पेट्रोलियम उत्पादों पर मानक दर को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की।

लोकसभा में वित्त वर्ष 2010-11 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्कों में कटौती को आंशिक रूप से वापस लेने तथा गैर-पेट्रोलियम उत्पादों पर मानक दर 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है।

वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत अब और अधिक स्पष्ट हैं। सरकार की ओर से दिए गए तीन प्रोत्साहन पैकेजों से सुधार की प्रक्रिया को गति मिली है।