बजट 2005-06
वित्तमंत्री के बजट भाषण के मुख्य बिन्दु
*रक्षा बजट के लिए 83000 करोड़*95 हजार 312 करोड़ का राजस्व घाटा*सर्विस टैक्स 10 प्रतिशत बरकरार, सेवाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा*हाईवे विकास के लिए 9320 करोड़*67 आईटीआई का आधुनिकीकरण*आयकर - एक लाख तक आयकर मुक्त, एक से डेढ़ लाख 10 प्रतिशत, डेढ़ से दो लाख तक 20 प्रतिशत, दो लाख से ऊपर 30 प्रतिशत*आईटी और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र से जुड़ी 270 सामग्रियों पर आयात शुल्क मुक्त।*गैर कृषि क्षेत्र में कस्टम ड्यूटी 20 से घटाकर 15 प्रतिशत*टेक्सटाइल क्षेत्र में कस्टम ड्यूटी 20 से 15 फीसदी*वित्तीय घाटा 4.5 प्रतिशत*राजस्व घाटा 2.7 फीसदी*वैट को असरदार तरीके से लागू किया जाएगा*शेयर बाजार में प्रशिक्षण संस्थान*सात मेट्रो शहरों में विकास के लिए नई योजना*आईआईएस बंगलोर को 100 करोड़ मदद, विश्व स्तरीय बनाने की घोषणा*नए केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना*बैंकिंग क्षेत्र को विश्व स्तरीय बनाएँगे*पेंशन रेगुलेशन के लिए विधेयक लाएँगे।*इंदिरा आवास योजना के लिए 2750 करोड़, 15 लाख घर बनाए जाएँगे।*विदेशी निवेश की अपार संभावनाएँ, खनन और पेंशन जैसे क्षेत्रों में भी विदेशी निवेश संभव।*माइक्रो इरिगेशन के लिए 400 करोड़*बाढ़ आपदाओं के लिए 1080 करोड़*चाय उत्पादन पर विशेष ध्यान*कृषि उत्पादों की मार्केटिंग पर खास ध्यान*गरीबों के 60 लाख आवासों का निर्माण*बुनियादी सुविधाओं में निजी निवेश को बढ़ावा*कृषि विकास पर खास ध्यान*पूर्वोत्तर में हाईवे के लिए विशेष पैकेज*हार्टिकल्चर मिशन के लिए 230 करोड़*आईटी में 2009 तक 70 लाख नौकरियाँ*विकास दर 6.9 प्रतिशत रही*अजा, जजा के विकास के लिए खास योजनाएँ*स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए 3010 करोड़*पिछड़े वर्ग के लिए राजीव गाँधी छात्रवृत्ति योजना*सीएमपी के लिए 25000 करोड़*शिक्षा के लिए 18334 करोड़*स्वास्थ्य के लिए 10280 करोड़*गाँवों को टलीफोन और विद्युत सुविधा*उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए केन्द्रीय सहायता*ज्यादा रोजगार वाले क्षेत्रों पर खास ध्यान*बेरोजगारी हटाने के लिए नए कार्यक्रम*प्राथमिक ग्रामीण शिक्षा योजना योजना शुरू*नया ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम*गरीबी, बेरोजगारी पर खास ध्यान*अंत्योदय विकास योजना का लक्ष्य पूर्ण। गरीबी रेखा के नीचे के दो करोड़ लोग शामिल*कृषि कर्ज लक्ष्य से अधिक