गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yograj singh dropped vivek agnihotris film post his blasphemous speech during farmer protest
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (11:54 IST)

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को 'निंदात्मक भाषण' देना पड़ा महंगा, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म से हटाया

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को 'निंदात्मक भाषण' देना पड़ा महंगा, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म से हटाया - yograj singh dropped vivek agnihotris film post his blasphemous speech during farmer protest
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का पहला शेड्यूल इस हफ्ते मसूरी में शुरू हुआ है। फिल्म को लॉकडाउन से पहले मार्च के महीने में शूट करने की योजना थी। योगराज सिंह तब से इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है।

 
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अक्सर भारतीय क्रिकेट पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा किया है, खासकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संदर्भ में। समय और फिर से, योगराज ने गलत कारणों से सुर्खियों में आने का एक रास्ता खोज लिया है। 
इस बार, उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों में 'अत्यधिक निंदनीय, भड़काऊ और अपमानजनक' भाषण देकर सबके भावनाओं को ठेस पहुचाई है।
 
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, मैंने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए योगराज सिंह को एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कास्ट किया था और मैंने उनसे लंबी बातचीत की थी। मुझे पता था कि उनका विवादित बयान देने का इतिहास है, लेकिन मैंने इस बात को नज़रअंदाज कर दिया कि जैसे मैं आमतौर पर कला और कलाकार को नहीं मिलाता।मैं एक कलाकार की राजनीति को दूर रखता हूं। 
 
जब मुझे उनके भाषण के बारे में पता चला, तो मैं चौंक गया। मैं किसी को भी इस तरह महिलाओं के बारे में बात करने को बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह सिर्फ हिंदू महिलाओं या मुस्लिम महिलाओं के बारे में नहीं है, लेकिन उन्होंने सामान्य रूप से महिलाओं के बारे में इतनी बुरी बात कही है। इसके शीर्ष पर, उन्होंने इस तरह की घृणित और विभाजनकारी कथा बनाने की कोशिश की।
 
उन्होंने का, मेरी फिल्म कश्मीर में अल्पसंख्यकों के नरसंहार के बारे में है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकता जो समाज को और विशेष रूप से धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास कर रहा हो। मैंने उन्हें एक समाप्ति पत्र भेजा है। वह अब मेरी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
 
विवेक ने आगे कहा, मैं ऐसी फिल्में बनाता हूं जो सच्चाई को उजागर करती हैं और मैं नहीं चाहता कि यह व्यक्ति इस सच्चाई का हिस्सा बने। उन्होंने जो भी कहा वह घृणास्पद था और इस तरह के लोग सिर्फ हिंसा पैदा करना चाहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार : एक्टिंग स्कूल