मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yeh rishta kya kehlata hai sirat kartik
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (17:46 IST)

ये रिश्ता क्या कहलाता है : कार्तिक और सिराती के सामने आई नई समस्या

ये रिश्ता क्या कहलाता है : कार्तिक और सिराती के सामने आई नई समस्या - yeh rishta kya kehlata hai sirat kartik
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस वक्त दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में कार्तिक और सीरत झूठ बोल रहे हैं। सीरत को बचाने के लिए कार्तिक ने मनीष से कहा कि वे शादीशुदा हैं लेकिन सीरत इससे बहुत सहज नहीं है। वह कार्तिक को सच्चाई का खुलासा करने के लिए मनाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन असफल रही। 
 
दरअसल, कार्तिक उनसे कहता है कि वह उसकी जिम्मेदारी है और वह उसकी देखभाल करेगा। बाद में, दादी सीरत को आभूषण और सिंदूर उपहार में देती हैं और उसे घर पर पूजा के लिए तैयार होने के लिए कहती हैं। जबकि सीरत उलझन में थी कि क्या किया जाए, कार्तिक उससे कहता है कि अगर वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती तो ठीक है। लेकिन सीरत तैयार हो जाती है और पूजा में शामिल हो जाती है।
 
आने वाले एपिसोड में, मीडिया गोयनका विला के बाहर आता है और सीरत और कार्तिक से बात करना चाहता है। कार्तिक अब सीरत को कैसे बचाएगा? आगे क्या होता है जानने के लिए देखते रहिए ये रिश्ता क्या कहलाता है।
 
ये रिश्ता क्या कहलाता है का निर्माण शाही के बैनर डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस के तहत किया गया है और यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। इसमें शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, स्वाति चिटनिस, सचिन त्यागी, नियति जोशी, हर्षा कांडेपारकर, अली हसन और शिल्पा रायजादा हैं।
 
ये भी पढ़ें
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' का प्रोमो हुआ रिलीज, राम और प्रिया की भूमिकाएं निभाएंगे नकुल मेहता और दिशा परमार