• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yash chopra memorial award
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (16:25 IST)

अमिताभ बच्चन को मिला यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड

अमिताभ बच्चन को मिला यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड - Yash chopra memorial award
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बच्चन (72) ने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के साथ ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘मोहब्बतें’ से लेकर ‘वीर- जारा’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर अपने करियर को एक नईं ऊंचाई दी।
 
अभिनेता ने कहा कि यश चोपड़ा उनके लिए बड़े भाई जैसे थे और उन दोनों के बीच बहुत अच्छे संबंध थे। सम्मान प्राप्त करने के बाद बच्चन ने कहा, ‘‘यश जी के साथ मेरे पारिवारिक संबंध थे और मुझे लगता है यह अभी भी जारी है। मैं हमेशा महसूस करता हूं कि वे मेरे लिए सिर्फ एक महान फिल्म निर्माता नहीं बल्कि मेरे बड़े भाई भी हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मुझे अपने परिवार का ही सदस्य मानते हैं और मैं इसका श्रेय सिर्फ यशजी को नहीं दे सकता। उनकी पत्नी पमेलाजी ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ यह पुरस्कार निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा की याद में टी सुब्बारामी रेड्डी की टीएसआर फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है। वर्ष 2012 में यश चोपड़ा का निधन हुआ था ।(भाषा)