गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash blockbuster kgf chapte 2 to re release in theatres
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (13:34 IST)

सिनेमाघर खुलने पर यश की सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' ने दोबारा दी बड़े पर्दे पर दस्तक

KGF Chapter 1
साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैपटर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी है। केजीएफ चैप्टर 1 थिएटर्स में एकबार फिर रिलीज हो गई है।

 
फिल्ममेकर रितेश सिधवानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी है। फिल्म PVR, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में रिलीज हुई है।
 
रितेश सिधवानी ने लिखा, 'मास्क, दूरी, एक्शन... KGF चैप्टर 1 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 23 से 29 अक्टूबर के बीच दोबारा रिलीज की जा रही है।' 
 
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल गए है। सिनेमाघर खुलने के बाद किसी भी नई रिलीज से पहले पुरानी फिल्मों को ही फिर से बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, केदारनाथ, थप्पड़ और वॉर जैसी कुछ शानदार फिल्में भी दोबारा रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
मीना कुमारी और कमाल अमरोही के बारे में ताजदार अमरोही