मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Why arjun kapoo sells his flat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (18:03 IST)

अर्जुन-मलाइका में दूरी बढ़ी या प्यार, फ्लैट बेचने का रहस्य

Malaika Arora
जैसे ही अर्जुन कपूर की जिंदगी में मलाइका अरोरा आईं, उन्होंने मलाइका के घर के पास ही 20 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीद लिया, ताकि जब मिलना हो दोनों मिल सके, लेकिन अब इस फ्लैट को अर्जुन ने 4 करोड़ का घाटा खाबर 16 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिससे बातें होने लगी हैं। 


 
कहा जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका के बीच दूरी आ रही है जिसका ये परिणाम है। दूसरी ओर कहने वाले कह रहे हैं कि दोनों अब लिव इन में रह सकते हैं इसलिए अर्जुन ने फ्लैट बेच दिया। सच सामने आ ही जाएगा। 


 
वैसे अर्जुन का यह फ्लैट बेहद शानदार था। इसमें स्पा, लाइब्रेरी, पुल, मिनी गोल्फ कोर्स तो था ही, साथ में सामने से समुंदर का नजारा भी दिखता था। 
ये भी पढ़ें
आश्रम 3 वाली ईशा गुप्ता जीती हैं आलीशान जिंदगी