शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Why Abhishek Bachchan refuses Bunty Aur Babli 2
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (09:09 IST)

बंटी और बबली 2 क्यों नहीं की अभिषेक बच्चन ने

बंटी और बबली 2 क्यों नहीं की अभिषेक बच्चन ने - Why Abhishek Bachchan refuses Bunty Aur Babli 2
बंटी और बबली 2 इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। फिल्म में नए कलाकार जोड़े गए हैं, लेकिन पिछली फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिषेक बच्चन का नाम इसमें से गायब है। पिछली फिल्म में अभिषेक और रानी मुकर्जी की जोड़ी थी, लेकिन इस बार अभिषेक की जगह सैफ अली खान ने ले ली। इस पर बात बनना स्वाभाविक है। 
 
बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार फिल्म के मेकर्स और अभिषेक बच्चन के बीच धूम 3 की मेकिंग के दौरान क्रिएटिव डिफरेंस आ गए थे। धूम 3 ने मेकिंग के दौरान जिस तरह का शेप लिया उससे अभिषेक को महसूस हुआ कि उनके ‍किरदार के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने अपनी बात भी रखी लेकिन वो अनसुनी रही। 
 
जब इसी बैनर की‍ फिल्म बंटी और बबली 2 ऑफर हुई तो अभिषेक ने गुस्से में आकर फिल्म करने से मना कर ‍दिया। इस वजह से उनकी जगह सैफ ने ले ली। 
 
क्या धूम 4 करेंगे अभिषेक? 
अहम सवाल यह है कि क्या अब अभिषेक बच्चन धूम 4 करेंगे? संभव है कि इस सीरिज को रीबूट किया जाए और कलाकारों को बदल दिया जाए। 
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव और पत्रलेखा के वेडिंग रिसेप्शन के फोटो, सीएम खट्टर ने दिया आशीर्वाद