गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series taali sushmita sen first look as transgender out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (14:11 IST)

ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी सुष्मिता सेन, वेब सीरीज 'ताली' से फर्स्ट लुक आया सामने

ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी सुष्मिता सेन, वेब सीरीज 'ताली' से फर्स्ट लुक आया सामने | web series taali sushmita sen first look as transgender out
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। आर्या की सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज का नाम 'ताली' है। सीरीज में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आने वाली हैं।

 
हाल ही में सुष्मिता सेन ने 'ताली' से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील किया है। यह पहली बार होगा जब मिस यूनिवर्स किसी ट्रांसजेंडर के रोल को अदा करती दिखाई देंगी। सुष्मिता सेन का यह लुक सामने आते ही छा गया है। इस सीरीज में वह ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी।
 
पोस्टर में सुष्मिता का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहने एक्ट्रेस का टफ लकु नजर आ रहा है। वह ताली बजाते दिख रही हैं।
 
सुष्‍मिता सेन ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'ताली - बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी।' ये है फर्स्ट लुक श्री गौरी सावंत जी की वेब सीरीज का। इस बात से ज्यादा मुझे कुछ भी गौरवान्वित नहीं कर सकता कि मुझे इस खूबसूरत किरदार को निभाने और दुनिया को इस कहानी से रूबरू करवाने का सौभाग्य मिला। सभी को मान सम्मान के साथ जीने का हक है। सभी का शुक्रिया।
 
गौरतलब है ‍कि गौरी सावंत सालों से ट्रांसजेंडर समुदाय के हितों के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने साल 2010 में 'सखी चार चौगी' की स्थापना की थी। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए बहुत काम भी किया। 
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्रिकेट के मैदान पर जाह्नवी कपूर ने लगाए शॉट, एक्ट्रेस ने शुरू की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की तैयारियां