मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series mukhbir the story of a spy trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (17:18 IST)

वेब सीरीज 'मुखबिर : द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

ZEE5
बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपनी नई वेब सीरीज 'मुखबिर : द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' की घोषणा की थी। शिवम नायर और जयप्रद नायक द्वारा निर्देशित यह सीरीज पाकिस्तान में भारत के एक एजेंट की प्रेरक कहानी पर आधारित है। वहीं अब 'मुखबिर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

 
'मुखबिर' का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। इसमें 60 के दशक में भारत द्वारा पाकिस्तान की साजिश को नाकामयाब करने की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर की शुरुआत पाकिस्तान की हो रही एक बैठक से होती है, जिसमें घुसबैठ और युद्ध की तैयारियां हो रही होती हैं। इसके बाद एक गुप्त एजेंड को मिशन पर भेजा जाता है, जो भारत को पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बारे में खुफिया जानकारी देता है। 
 
ये सीरीज पाकिस्तान में भारत के एक गुप्त एजेंट की कहानी है, जो देश बचाने और दुश्मन मुल्क द्वारा शुरू किए गए युद्ध को अपने पक्ष में करने के लिए काम करता है। विक्टर टैंगो एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह श्रृंखला आठ एपिसोड की एक सीरीज है, जो उन गुमनाम नायकों पर आराधित है, जो देश की सुरक्षा में अपना जीवन न्यौछावर कर देते हैं। 
 
यह सीरीज 11 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जा सकेगी। सीरीज में प्रकाश राज काउंटर सर्विलांस एंजेसी ऑफ इंडिया के उप निदेशक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा सीरीज में जैन खान, आदिल हुसैन, बरखा बिष्ट, हर्ष छाया, सत्यदीप मिश्रा और जोया अफरोज जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'मोनिका ओ माई डार्लिंग' का ट्रेलर, लाश ठिकाने लगाते दिखे राजकुमार राव