बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series hush hush kritika kamra character promo
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (18:07 IST)

'हश हश' में सामाजिक दबावों में फंसी बहू का किरदार निभाएंगी कृतिका कामरा, देखिए प्रोमो

'हश हश' में सामाजिक दबावों में फंसी बहू का किरदार निभाएंगी कृतिका कामरा, देखिए प्रोमो | web series hush hush kritika kamra character promo
प्राइम वीडियो के आगामी क्राइम ड्रामा 'हश हश' में जूही चावला, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का जैसी शानदार महिला कलाकार नजर आने वाली हैं। अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ एक रोमांचकारी सवारी का वादा करती है और दर्शक रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक हैं। 

 
दर्शकों के उत्साह को बढ़ाते हुए हाल ही में प्राइम वीडियो ने हश हश से कृतिका कामरा की विशेषता वाले एक और करैक्टर प्रोमो को जारी किया है। अभिनेत्री ने डॉली दलाल की भूमिका निभाई है, जो एक संपन्न परिवार की बहू है, जिसे आजादी की लालसा रहती है। 
 
प्रोमो में दिखाया गया है कि डॉली सामाजिक दबावों में फंसी हुई महसूस कर रही है, साथ ही एक ऐसे रहस्य से भी जूझ रही है जिसने उसके डर को बढ़ा दिया है। अपने किरदार को लेकर कृतिका ने कहा, मेरे लिए असल में जो काम आया वह यह था कि जब आप इतनी सारी महिलाओं के एक साथ आने के बारे में सोचते हैं, तो आप उस तरह के शो की उम्मीद नहीं करते हैं।  
 
कृतिका ने कहा, यह अब तक अन्य महिला प्रधान शो की तुलना में ज्यादा तीव्र है। भले ही मैं जिस किरदार को निभा रही हूं, मैं वैसी बिल्कुल भी नहीं हूं, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि मैं डॉली जैसे लोगों को जानती हूं। तो यह कुछ ऐसा था जिसे मैं एक्सप्लोर करना चाहती थी। मैं एक ऐसा किरदार निभाना चाहती थिज़ जो लोगों से जुड़ा हो।
 
तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित, हश हश एक क्राइम ड्रामा है जिसमें सोहा अली खान, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना और आयशा जुलखा भी हैं, और यह विशेष रूप से 22 सितंबर को भारत और दुनिया भर के 240 देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।  .
 
ये भी पढ़ें
इस साउथ सुपरस्टार को डेट कर रहीं कृति सेनन! फिल्म के सेट पर बढ़ी नजदीकियां