• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vivek agnihotri reveals one star threatened sushant singh rajput to end his career
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (15:40 IST)

विवेक अग्निहोत्री का दावा, एक स्टार ने दी थी सुशांत सिंह राजपूत को करियर खत्म करने की धमकी

विवेक अग्निहोत्री का दावा, एक स्टार ने दी थी सुशांत सिंह राजपूत को करियर खत्म करने की धमकी - vivek agnihotri reveals one star threatened sushant singh rajput to end his career
सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोजाना कोई ना कोई नए दावे के साथ सामने आता है। हाल ही में फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक दावा किया है। अपने दावे में उन्होंने रिया को सिर्फ एक मोहरा बताते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।

 
विवेक अग्निहोत्री ने यह आरोप अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके लगाए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने अपने शेयर किए पोस्ट में एक पुरानी घटना के बारे में बात करते हुए दावा किया है कि एक 'स्टार' ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को खत्म करने की धमकी दी थी। 
 
विवेक अग्निहोत्री अपने ट्वीट में लिखा, एक बार एक फार्म हाउस में सुशांत सिंह राजपूत की बहस एक एक्टर से हुई थी जिसे एक स्टार ने लॉन्च किया था। इसके बाद उस स्टार ने गुस्से में सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी जैसे उन्होंने दूसरे लोगों का कर दिया। रिया केवल एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचा रहे हैं।
 
बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के चलन और ड्रग माफिया के ऊपर भी बोले थे। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में बॉलीवुड में ड्रग्स का चलन आम सा हो गया है। ड्रग्स के साथ बॉलीवुड में कई तरह की बुराइयां पैर जमा चुकी हैं और इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री में गलत और गैरकानूनी काम होते हैं। 
 
गौरतलब है कि सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस सिलसिले में रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ की जा रही है, आज लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है। इसके अलावा सीबीआई रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती सुशांत के निजी स्टाफ नीरज सिंह, दीपेश सावंत, उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और अन्य से भी पूछताछ कर चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी के बाद अब नेहा कक्कड़ बनीं कॉलेज टॉपर, मेरिट लिस्ट में आया नाम