मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikram vedha teaser garners over 22 4 million views
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (17:31 IST)

'विक्रम वेधा' के टीजर ने हासिल किए 22.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज

'विक्रम वेधा' के टीजर ने हासिल किए 22.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज | vikram vedha teaser garners over 22 4 million views
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' का बहुप्रतीक्षित टीजर हाल ही रिलीज हुआ है। टीजर रिलीज के बाद से ही दर्शक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि एक पुलिस वाले और गैंगस्टर की दिलचस्प कहानी कहां तक जाती है। 

 
टीजर ने इस फिल्म के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी को आकर्षित कर लिया है, यह 24 घंटों में एक हिंदी फिल्म का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन गया है। रितिक रोशन के स्टारडम और पुष्कर और गायत्री की विश्वसनीयता को देखते हुए, टीजर लॉन्च के बाद से केवल 10 घंटों में फिल्म को इस बेंचमार्क तक पहुंचना जरा भी सरप्राइजिंग नहीं है।
 
फिल्म के टीजर ने यूट्यूब पर 9.4 लाख लाइक्स बटोरे हैं और सभी प्लेटफॉर्म पर 22.4 मिलियन प्लस व्यूज हासिल किए हैं। विक्रम वेधा का टीजर यूट्यूब पर नंबर 1 स्पॉट पर ट्रेंड कर रहा है और इसका हैशटैग #VikramVedhaTeaser दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है और भारत में ट्विटर पर नंबर 1 स्थान पर मजबूती से टिका है। 
 
फैंस लगातार रितिक रोशन के वेधा के अनोखे किरदार के बारे में बात कर रहे हैं और उन्हें एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए देखकर वे बेहद हैरान हैं। जबकि सैफ अली खान के ईमानदार पुलिस वाले वेधा की भूमिका को हर तरफ से प्यार मिला है।
 
'विक्रम वेधा' को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और एस शशिकांत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित हैं। ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।