बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vikram bhatt film hacket starring hina khans look out film release on 31 janury 2020
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2019 (12:07 IST)

हिना खान की डेब्यू फिल्म 'हैक्ड' का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Hina Khan
टीवी एक्ट्रेस हिना खान काफी शानदार पारी खेल रही हैं। हिना ने टीवी से ब्रेक लेकर अब बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया है। विक्रम भट्ट की अगली फिल्म 'हैक्ड' में हिना खान मेनलीड किरदार निभाती नजर आएंगी।


इस फिल्म को लेकर हिना खान खासा एक्साइडेट थी और फिल्म से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करती रहती थी। अब इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। 
 
ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जहां हिना एक मैगजीन एडिटर का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म से हिना का फर्स्ट लुक काफी शानदार है। 
फिल्म में हिना के साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिद मक्कर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म को अमर पी ठक्कर और कृष्णा भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म की करते हुए निर्देशक विक्रम भट्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिल्म के लिए हिना में कुछ ऐसा है जो बेहद आकर्षक है। वे सेंसुएलिटी और क्लास की मिश्रण हैं। हिना के इंस्टाग्राम पर तस्वीरें काफी खूबसूरत होती हैं। साथ ही वह एक अच्छी एक्टर हैं। मुझे लगता है मेरे फिल्म के किरदार के लिए हिना फिट हैं।' 
 
हिना इस नए सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह इन दिनों टीवी के पर्दे से दूर हैं लेकिन वो बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स में बिजी है। इस फिल्म के अलावा वो एक इंडो-हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी काम रही है।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-सलमान-रितिक को लेकर हो सकती है धूम 4, टाइगर 3 और वॉर 2 की घोषणा!