फिल्म 'लाइगर' के गाने 'अकड़ी-पकड़ी' का टीजर रिलीज, मस्तीभरे अंदाज में नजर आए विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म से विजय का लुक पोस्टर सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया।
अब इस फिल्म के गाने 'अकड़ी-पकड़ी' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में विजय और अनन्या पांडे मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों का बिंदास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। विजय और अनन्या जबरदस्त अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
यह गाना 11 जुलाई को शाम 4 बजे रिलीज होगा। लाइगर में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं और दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे। पुरी जगन्नाध निर्देशित यह फिल्म इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।