शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidyut jammwal took a big risk while shoot a scene for film junglee
Written By

अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत जामवाल ने शूट किया फिल्म जंगली का यह सीन

अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत जामवाल ने शूट किया फिल्म जंगली का यह सीन - vidyut jammwal took a big risk while shoot a scene for film junglee
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल अपने आश्चर्यजनक स्टंट्स और एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। विद्युत ने फिल्म जंगली में चुनौतीपूर्ण दृश्यों को एक अगले स्तर पर पहुँचा दिया है। फिल्म में हाथियों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले इस अभिनेता ने अपने मासूमियत भरे दिमाग और अंतर्निहित प्रवृत्तियों के साथ अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर क्रू मेंबर्स को हिलाकर रख दिया।


फिल्म के एक सीन में, विद्युत का किरदार अपने हाथी दोस्तों के साथ दौड़ लगाने वाला था, जिसके लिए उन्हें अपने दोस्त भोला हाथी के साथ भागना था, जबकि अन्य हाथियों के झुंड को उनके पीछे भागना था। हालांकि, चीजें योजना के अनुसार नहीं चल रही थीं। चूंकि हाथी अपनी गति से चलते हैं और जरूरी नहीं कि वे कैमरे का अनुसरण करें, इसलिए विद्युत बारबार फ्रेम से बाहर चले जा रहे थे।
 
हालांकि एक जैसे ही दो टेक होने के बाद, तीसरे टेक के लिए विद्युत ने झुंड के बगल से दौड़ लगाकर उन्हें पकड़ने की बजाय झुंड के बीच में दौड़ने का फैसला किया। हालांकि इस दौरान उन्हें झुंड के चारों ओर काफी चतुराई के साथ गणनात्मक तरीके और गति से दौड़ना पड़ता था।


विद्युत कहते हैं कि इस सीन के मुताबिक उन्हें भोला और अन्य हाथियों के साथ दौड़ लगानी थी, लेकिन सब कुछ सही नहीं हो पा रहा था, क्योंकि हाथी सीधे नहीं चल रहे थे। कुछ टेक के बाद वे समझ गए कि काम को पूरा करने के लिए, उन्हें हाथियों के बीच भागना होगा। विद्युत कहते हैं कि इसके बाद किसी खतरे के बारे में सोचे बिना मैंने यह निर्णय ले लिया। उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे मेरे आस-पास का पूरा माहौल मुझमें समा गया है। मैंने जो कुछ किया वह मेरी मूल प्रवृत्ति थी और दूसरी तरफ अपना रास्ता तलाशने के लिए मैंने अपना ध्यान सारी चीजों पर केन्द्रीत किया।
 
उच्च जोखिम वाले यह सीन इस मायने में काफी खतरनाक हो जाते हैं, जब शानदार, शक्तिशाली और विशालकाय शरीर वाले जानवर दौड़ रहे हों। इस सीन ने पूरे क्रू मेंबर्स को भी भयभीत कर दिया। विद्युत बताते हैं कि हाथी एक अतुलनीय जीव हैं और जब वे झुंड में चलते हैं, तो कुछ भी और कोई भी उनके रास्ते में खड़ा नहीं हो सकता है। इस दौरान वे अपने दिल की धड़कन और हाथियों के झुंड के दौड़ने से उत्पन्न होने वाले ध्वनि पैटर्न के मुताबिक ही अपना काम कर रहे थे। 
 
विद्युत ने कहा कि जैसे ही वे झुंड के अंदर गए, तो पाया कि दो हाथियों के बीच काफी कम जगह थी, और उसके बीच से ही धीरे-धीरे गुजरकर काफी सावधानी और मुश्किल से यह शॉट पूरा किया जा सका। विद्युत जामवाल स्टारर यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की फिल्म कलंक की तारीफ, आलिया भट्ट ने दिया यह जवाब