रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidya Balan, Suchitra Sen, Biopic, Hamari Adhuri Kahani
Written By

विद्या क्यों नहीं अदा करना चाहती सुचित्रा सेन का रोल?

विद्या क्यों नहीं अदा करना चाहती सुचित्रा सेन का रोल? - Vidya Balan, Suchitra Sen, Biopic, Hamari Adhuri Kahani
बॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या बालन ने सुचित्रा सेन की बायोपिक में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया है। विद्या ने यह ऑफर इसलिए पर ठुकराया है क्योंकि उनका मानना है कि उनका और सुचित्रा सेन का भौतिक रूप से कोई मेल नहीं है।      
 
उन्होंने बताया कि उन्हें बायोपिक करने के लिए प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन वह बायोपिक में काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर मैं ठगी सी रह गई जब मीडिया में खबरें आईं कि मैंने इस फिल्म को करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और मैंने इसके लिए कत्थक की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दी है। 
उन्होंने बताया कि मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी, लेकिन उनके साथ मेरी फिजिक बिल्कुल नहीं मिलती है। यह एक बंगाली फिल्म थी, इसलिए मैंने सोचा कि राइमा सेन शायद यह फिल्म करेगी जो उनकी पोती हैं और उनके तरह दिखती भी है। 
 
विद्या ने आगे बताया कि अगर यह फिल्म हिंदी में होती तो मैं इसे करने की सोच सकती थी क्योंकि हिंदी में कुछ हद तक स्वतंत्रता रहती है।   
 
हाल में खबरें सुनने को मिली थीं विद्या को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के रोल को करने का ऑफर दिया गया था, इस संबंध में विद्या ने बताया कि मुझे यह फिल्म कभी ऑफर की ही नहीं गई। मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई कि मुझे यह फिल्म ऑफर की गई है।       
 
विद्या ने दो फिल्मों को साइन किया है, लेकिन  उन्होंने इस संबंध में खुलकर बात नहीं की। विद्या ने बताया कि मैंने दो स्क्रिप्ट को हां कहा है, लेकिन उसके संबंध में अभी बात नहीं करूंगी। विद्या की आने वाली फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में 'हमारी अधूरी कहानी' है। यह फिल्म 12 जून को सिनेमा में रिलीज होगी।