लॉकडाउन के दौरान कुकिंग में हाथ आजमा रहीं विद्या बालन, बनाए अपने पसंदीदा मोदक
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने दर्शकों को हमेशा आश्चर्यचकित किया है, इस लॉकडाउन के दौरान भी वे नई खोज कर रही है और सभी को चौंका रही हैं। विद्या को पहले भी घर के दिलचस्प काम करते हुए देखा है कि कैसे वह अपने घर को साफ कर रही हैं। विद्या कुकिंग करने की शौकीन नहीं है और इसलिए वह अच्छी तरह से खाना बनाना नहीं जानती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह खाना बनाने की कोशिश कर रही है और उन्हें यह काफी मजेदार लग रहा है।
हाल ही में विद्या बालन को मोदक बनाते देखा गया, जो उनकी पसंदीदा डिश भी है। इस लॉकडाउन के दौरान निस्संदेह वह अपने घर में कुकिंग का आनंद ले रही हैं। विद्या ने कई बार कहा है की उन्हें खाना बनाने में दिलचस्पी नहीं है इसलिए वे खाना बनाना नहीं जानती, लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान कई मशहूर हस्तियों को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाना बनाते और तस्वीरें पोस्ट करते देखा है।
काफी संख्या में ऐसे अभिनेताओं को देखा है जो पिछले कुछ समय से अपने कुकिंग वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अब विद्या बालन ने बहुत ही मजेदार तरीके से मोदक बनाकर दिखाया है और उन्हें अब कुकिंग बहुत पसंद आरही हैं।
विद्या ने कहा, 'मैंने हमेशा खाना पकाने को घरेलु होने के प्रतीक के रूप में देखा, लेकिन लॉकडाउन में यह एक नई खोज है।' विद्या जो की हमेशा महिलाओं की केंद्रित भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है और उनकी यह राय थी कि खाना बनाना एक बहुत ही घरेलू भूमिका है और वह इसमें पूरी तरह से फिट नहीं होंगी, लेकिन इस लॉकडाउन ने उन्हें एक नई विशेषता का पता चला और वह अब उसका पूरे दिल से आनंद ले रही हैं।
विद्या अपनी बहुप्रतीक्षित शकुंतला देवी के साथ अपने दर्शकों के बीच धूम मचाने जा रही है, उम्मीद की जा रही है कि वह लॉकडाउन के बाद स्क्रीन हिट करेगी और साथ ही वह बहुचर्चित फिल्म शेरनी में भी नजर आएगी, जिसमें पहली बार वह एक वन अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।