शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal on sam bahadur and animal movie box office clash
Last Modified: सोमवार, 18 मार्च 2024 (12:49 IST)

Animal और Sam Bahadur के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर विक्की कौशल बोले- यह टेस्ट मैच था

'एनिमल' और 'सैम बहादुर' पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

vicky kaushal on sam bahadur and animal movie box office clash - vicky kaushal on sam bahadur and animal movie box office clash
Animal and Sam Bahadur Box Office Clash: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'एनिमल' ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं 'सैम बहादुर' ने औसत कलेक्शन किया था। 
 
वहीं अब विक्की कौशल ने 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर पहली बार रिएक्शन दिया है। विक्की ने कहा कि उन्हें पता था यह एक टेस्ट मैच है। 
 
द वीक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कहा, सैम बहादुर के बारे में हम हमेशा से जानते थे कि यह एक टेस्ट मैच था। हम जानते थे कि यह एनिमल जैसी मसाला फिल्म नहीं थी, अगर सैम बहादुर लोगों को क्लिक नहीं करती तो वह अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी चाहे यह कभी भी आए।
 
विक्की ने कहा, मुझे, मेरी डायरेक्टर मेघना गुलजार और फिल्म की पूरी टीम को इस बात पर यकीन था कि यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ प्रमोशन के जरिए ऑडियंस को थिएटर्स तक खींच लाएगी। जैसे-जैसे सप्ताह बीतते गए लोग इसके बारे में और ज्यादा बात करने लगे। हमने देखा कि पूरी जनवरी सैम के शो चलते रहे हैं और इसकी मुझे बहुत खुशी हुई। 
 
बता दें ‍कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का टोटल कलेक्शन 128 करोड़ रुपए रहा था। रणबीर और विक्की अब साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Suhana Khan ने बाथरूम से शेयर किया बोल्ड वीडियो, यूजर्स ने लगाई क्लास