शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal film govind naam mera to release on ott disney plus hotstar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 16 नवंबर 2022 (17:15 IST)

विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज | vicky kaushal film govind naam mera to release on ott disney plus hotstar
बीते दिनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी नई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का ऐलान किया था। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। 

 
वहीं अब करण जौहर ने ऐलान कर दिया है कि 'गोविंदा नाम मेरा' थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी दी है। 
 
इस वीडियो में विक्की कौशल और करण जौहर साथ बैठे मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। करण विक्की को गोविंदा के बारे में बता रहे हैं। पहले विक्की को लगता है कि वह गोविंदा की बायोपिक करने जा रहे हैं, फिर करण कहते है कि बायोपिक कौन बनाता है। 
 
वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। जल्द ही मिलते हैं! संभल लेगा।' हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। 
 
फिल्म में विक्की कौशल के किरदार का नाम गोविंदा वाघमरे होगा। वहीं भूमि पेडनेकर, गोविंदा की हॉट वाइफ और कियारा आडवाणी, गोविंदा की नॉटी गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इस वजह से अमिताभ बच्चन ने रचाई थी जया संग शादी, केबीसी के सेट पर किया खुलासा