शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky jain gifts ankita lokhande private villa in maldives worth rs 50 crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (13:25 IST)

विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे को दिया खास वेडिंग गिफ्ट, इतने करोड़ है कीमत

विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे को दिया खास वेडिंग गिफ्ट, इतने करोड़ है कीमत - vicky jain gifts ankita lokhande private villa in maldives worth rs 50 crore
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अंकिता और विक्की शादी कितनी शानदार रही होगी इस बात का अंदाजा वायरल हो रही तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है।

 
वहीं अब अंकिता लोखंडे वेडिंग गिफ्ट्स को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता को जो वेडिंग गिफ्ट्स दिया है, उनकी कीमत करोड़ों में हैं। बताया जा रहा है कि विक्की जैन ने अंकिता को एक आलीशान विला गिफ्ट किया है, जो मालदीव में है।
 
खबरों के अनुसार मालदीव में स्थित इस विला की कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इसके साथ ही, अंकिता ने भी विक्की के लिए एक प्राइवेट याच खरीदा है, इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए हैं। 
 
इसके अलावा अंकिता और विक्की को शादी में उनके दोस्तों ने भी कई महंगे गिफ्ट्स दिए हैं। खबरों के अनुसार एकता कपूर ने अंकिता को 50 लाख का डायमंड सेट गिफ्ट किया है। वहीं माही विज ने सब्यसाची कलेक्शन से 15 लाख की साड़ी एक्ट्रेस को गिफ्ट की है।
 
ये भी पढ़ें
स्पाइडर मैन : नो वे होम मूवी रिव्यू