शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan enters sunny deol starrer border 2
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (15:59 IST)

सनी देओल की बॉर्डर 2 में हुई वरुण धवन की एंट्री, बोले- जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं..

Film Border 2
Film Border 2: साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर' में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। करीब 27 साल बाद बॉर्डर का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म 'बॉर्डर 2' में भी सनी देओल की मुख्य भूमिका होगी।
 
वहीं अब 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की भी एंट्री हो गई है। वरुण धवन ने एक अनाउंसमेंट वीडियो के साथ बॉर्डर 2 में अपनी एंट्री कन्फर्म कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है और फिल्म से जुड़ने की खुशी जाहिर की है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वीडियो के बैकग्राउंड में वरुण धवन की आवाज आ रही है, 'दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं चौथी क्लास में था, जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी और इसने मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी। 
 
उन्होंने लिखा, मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना ​​शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि कैसे वे हमारी रक्षा करते हैं और हमें हमारी सीमाओं पर या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित रखते हैं। जे पी दत्ता सर की वॉर फिल्म आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 
 
वरुण ने लिखा, जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में एक भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। मुझे अपने हीरो सनी पाजी (सनी देओल) के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे यह और भी खास हो गया। मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्साहित हूं जो भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने का वादा करती है।
 
बता दें कि 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी को है यह बुरी आदत, हर 15 मिनट में करती हैं यह काम