धवन्स का धमाका, शुरू करेंगे खुद का प्रोडक्शन हाउस
बॉलीवुड में कई खानदानों का दबदबा है जिनके परिवार के कई सदस्य एक ही समय में फिल्मों में व्यस्त हैं। राज कपूर, बोनी कपूर, रोशन, देओल के परिवार के सदस्य बॉलीवुड में धूम मचाए हुए हैं।
इसी बीच धवन का खानदान भी तैयार हो गया है। डेविड धवन ने कई सुपरहिट फिल्में निर्देशित की। बेटे वरुण धवन की कोई फिल्म अब तक फ्लॉप नहीं हुई है। दूसरा बेटा रोहित धवन भी 'देसी बॉयज़' और 'ढिशुम' जैसी फिल्में बना चुका है।
अब धवन्स अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रहे हैं। डेविड धवन इस प्रोडक्शन हाउस को लीड करेंगे। 2019 से यह बैनर अपनी पहली फिल्म शुरू करेगा। संभव है कि दो फिल्में एक साथ शुरू की जाए जिसमें एक का निर्देशन डेविड और दूसरे का रोहित करेंगे। दोनों ही फिल्मों में वरुण अभिनय करेंगे।
यह बैनर दूसरे निर्देशकों को भी अवसर देगा और जरूरी नहीं है कि वरुण हर फिल्म में काम करें।