• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. वरुण धवन और जान्हवी कपूर को लेकर बवाल फिल्म अनाउंस, दंगल वाले नितेश तिवारी होंगे डायरेक्टर
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (13:08 IST)

वरुण धवन और जान्हवी कपूर को लेकर बवाल फिल्म अनाउंस, दंगल वाले नितेश तिवारी होंगे डायरेक्टर

Varun Dhawan and Janhvi Kapoor will share screen first time in movie Bawaal  | वरुण धवन और जान्हवी कपूर को लेकर बवाल फिल्म अनाउंस, दंगल वाले नितेश तिवारी होंगे डायरेक्टर
वरुण धवन और जान्हवी कपूर को लेकर फिल्म 'बवाल' अनाउंस हुई है। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और नितेश तिवारी के हाथों डायरेक्शन का जिम्मा होगा। नितेश ने 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी हिट फिल्में बनाई है। 'बवाल' फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। 
छिछोरे' (सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म) की जबरदस्त सफल पारी के बाद, साजिद नाडियाडवाला और फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने फिर हाथ मिलाया है। 
 
इस तरह से अवॉर्ड विनिंग निर्माता-निर्देशक की जोड़ी बवाल के लिए एक बार फिर से सहयोग कर रही है, जिसमें वरुण और जान्हवी पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।
 
 हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी निर्माताओं द्वारा गुप्त रखी गई है। 

 
लेकिन यह बड़ी घोषणा वरुण और जान्हवी के फैन्स के लिए काफी रोमांचक है और जिसके बाद अब फैन्स इन दो युवा सुपरस्टार्स को एक लव स्टोरी के लिए बड़े पर्दे पर एक साथ देखने का इंतजार बेसब्री से करने लगे हैं। ऐसे में कह सकते है कि आप सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर सकते है, इससे कम और कुछ भी नहीं। 
ये भी पढ़ें
द कश्मीर फाइल्स के बाद युवक घर लौटा और फिर उसकी हो गई मौत