• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. उर्वशी रौटेला ने अरब फैशन वीक में बनाया रिकॉर्ड
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (18:00 IST)

उर्वशी रौटेला ने अरब फैशन वीक में बनाया रिकॉर्ड

Urvashi Rautela
फिल्मों में भले ही उर्वशी रौटेला कुछ खास नहीं कर पा रही हों, लेकिन दूसरी गतिविधियों इस अभिनेत्री की खासी डिमांड है। हाल ही में वे मिस यूनिवर्स स्पर्धा में जज बनी थीं। कहा जाता है इसके बदले में उन्हें 9 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। 
अब उर्वशी प्रतिष्ठित अरब फैशन वीक का हिस्सा हैं। वे पहली इंडियन शोस्टॉपर बनी हैं जिसे दो बार इसमें वॉक करने का मौका मिला है। गोल्डन कलर की ड्रेस में वे कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। 
उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में 40 करोड़ रुपए की कीमत वाली सोने की ड्रेस पहनी तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उन्हें खूब चीयर किया।
उर्वशी रौटेला एक हाई डीप कट स्प्लिट गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन पहने हुए दिखाया दे रही थीं, जिसमें नीचे के हेम से गोल्डन स्ट्रैंड्स थे। उनका हेडगियर असली सोने से और हीरो से बनाया गया था और सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर में से एक फर्ने वन अमाटो ने उनकी पूरी ड्रेस डिजाइन की थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला जल्द ही वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें
फनी जोक : पूरा खानदान देख लेता है....