गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed diagnosed with laryngitis during dubai vacation
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (17:00 IST)

दुबई में बीमार हुईं उर्फी जावेद, अस्पताल से शेयर किया वीडियो

दुबई में बीमार हुईं उर्फी जावेद, अस्पताल से शेयर किया वीडियो | urfi javed diagnosed with laryngitis during dubai vacation
अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उर्फी की तबीयत इतनी ज्यादा खराब है कि उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा है। उर्फी जावेद इन दिनों दुबई में हैं। 

 
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी बता रही है कि उन्हें लैरिंजाइटिस नाम की बीमारी हुई है। इस बीमारी में वोकल कॉर्ड्स में सूजन आ जाती है, जिससे आवाज दब जाती है। 
 
वीडियो में उर्फी अपने किसी फ्रेंड को बीमारी के बारे में बता रही हैं। वहीं डॉक्टर उन्हें बात करने से मना कर रहे हैं। वीडियो में उर्फी का मुरझाया हुआ चेहरा देखकर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
 
बता दें कि उर्फी जावेद को अतरंगी फैशन सेंस और आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के कारण ही पूरी दुनिया में पहचान मिली है। उर्फी को अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पडता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
हनीमून के लिए सिर्फ इस जगह चले जाएं, और कहीं जाने की जरूरत नहीं