गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Upasna Singh, Neeraj Bharadwaj
Written By

कपिल की 'बुआ' उपा‍सना सिंह लेंगी तलाक

कपिल की 'बुआ' उपा‍सना सिंह लेंगी तलाक - Upasna Singh, Neeraj Bharadwaj
कपिल शर्मा की 'बुआ' के रूप में लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह छोटे परदे पर भले ही लोगों को हंसाती  हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वे दु:खी हैं। खबर है कि वे अपने पति से तलाक लेने वाली हैं। 
उपासना ने वर्ष 2009 में टीवी अभिनेता नीरज भारद्वाज से शादी की थी। शादी के तीन वर्ष बाद ही दोनों अलग रहने लगे। उन्होंने अपनी शादी को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन जल्दी ही समझ आ गया कि वे एक-दूजे के लिए नहीं बने हैं। अब वे तलाक की राह पर हैं। 
 
दिवाली के बाद नीरज तलाक के लिए अदालत में जाएंगे। उपासना सिंह भी राजी हैं। जल्दी ही दोनों कानूनी रूप से भी अलग हो जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ के पसंदीदा निर्देशक की फिल्म करेंगे अक्षय कुमार