गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tik tok star sonali phogat will enter the big boss 14
Written By
Last Modified: रविवार, 20 दिसंबर 2020 (16:44 IST)

Bigg Boss 14 : शो में एंट्री करेंगी टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट!

Bigg Boss 14 : शो में एंट्री करेंगी टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट! - tik tok star sonali phogat will enter the big boss 14
'बिग बॉस 14' के मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब शो में कुछ और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। बिग बॉस के घर की ताजा जानकारी देने वाले द खबरी के मुताबिक शो में हरियाणा की बीजेपी नेता और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली हैं।

 
खबरों के मुताबिक सोनाली फोगाट के अलावा कुछ और लोग भी घर में एंट्री करेंगे। हालांकि अभी बाकी नामों का खुलासा नहीं हुआ है। सोनाली फोगाट घर में वीकेंड का वार के बाद कदम रखेंगी। बता दें कि सोनाली फोगाट एक मशहूर टिकटॉक स्टार रही थीं। इतना ही नहीं, वो हरियाणा में बीजेपी की नेता भी हैं। 
 
सोनाली फोगाट बीते दिनों उस वक्त चर्चा में आ गईं थी जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसाल मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थीं। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और सोनाली फोगाट के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था। 
 
सोनाली करीब एक दशक से बीजेपी में एक्टिव हैं। इस वक्त पार्टी के महिला मोर्चे की नेशनल वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इससे पहले सोनाली ने हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग भी किया है। बीते दिनों उन्होंने टीवी सीरियल 'अम्मा' में नवाब शाह की पत्नी का रोल निभाया।
 
ये भी पढ़ें
अचानक बिगड़ी मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत, उत्तराखंड में कर रहे वेब सीरीज की शूटिंग