गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff shared his shirtless photo disha patani comment this
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (17:52 IST)

टाइगर श्रॉफ की शर्टलेस तस्वीर देखकर दिशा पाटनी के दिल में लगी आग, किया यह कमेंट

टाइगर श्रॉफ की शर्टलेस तस्वीर देखकर दिशा पाटनी के दिल में लगी आग, किया यह कमेंट - tiger shroff shared his shirtless photo disha patani comment this
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने भले ही अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है लेकिन उनके अफेयर की खबरें इंडस्ट्री में छाई रहती है। इन दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद है।

 
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीहिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में टाइगर समंदर किनारे शर्टलेस होकर पोज देते नजर आ रहे हैं। 
 
टाइगर की ये तस्वीर देखकर दिशा पाटनी खुद को रोक नहीं सकी और उन्होंने तस्वीर पर कमेंट कर दिया। दिशा पाटनी ने कमेंट में आग की इमोजी बनाकर अपने दिल का हाल बताया है।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

इमोजी के जरिए दिशा पाटनी से इशारों-इशारों में बता दिया है कि टाइगर श्रॉफ का यह शर्टलेस लुक काफी हॉट लग रहा है। दिशा के साथ टाइगर की इस तस्वीर पर और भी सेलेब्स और फैंस के कमेंट नजर आ रहे हैं।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पिछली रिलीज फिल्म 'वॉर' में उनकी एक्टिठग की काफी तारीफ हुई और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। 
 
वहीं दिशा पाटनी इस समय अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में जुटी हैं। इसके अलावा दिशा सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
क्या 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म के बहिष्कार के कारण कम हैं?