शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff begins shooting for last schedule of heropanti 2
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (13:21 IST)

टाइगर श्रॉफ ने शुरू की 'हीरोपंती 2' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग

टाइगर श्रॉफ ने शुरू की 'हीरोपंती 2' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग - tiger shroff begins shooting for last schedule of heropanti 2
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइगर श्रॉफ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं।

 
टाइगर ने अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हीरोपंती 2' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है। 
 
इस पोस्टर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, हीरोपंती 2 के आखिरी शेड्यूल के लिए शूट करने का वक्त आ गया है।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'हीरोपंती 2' टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। हीरोपंती 2 में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं।
 
रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म हीरोपंती 2 को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'नो एंट्री में एंट्री' में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे सलमान खान!